मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन
सूरजपुर(विष्णु कसेरा)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान 1 जनवरी 2019 की स्थिति में तैयार की गई। नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी किया गया और बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव 2018 से 1 जनवरी 2019 तक के मध्यकाल में 13 हजार से भी अधिक नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।
जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अवसर पर पत्रकारों को बताया कि जिले की कुल आबादी के 59.44 प्रतिशत लोग मतदाता है। यह अनुपात बहुत ही अच्छा है। कुल आबादी के 60 प्रतिशत मतदाता होना बेहतर से बेहतर माना जाता है। पत्रकार वार्ता में प्रभारी कलेक्टर अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर केपी साय एवम् उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
3 महीने में बढ़ गए 8861 मतदाता
जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की संख्या करीब 9 हजार बढ़ गई है। पिछले नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सूरजपुर जिले में मतदाताओं की संख्या 5,35,047 थी जबकि महज 3 महीने में मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के माध्यम से नाम जोड़ने और काटने की कार्रवाई की गई तो यहां मतदाताओं की संख्या बढ़कर 5,43,908 हो गई। इस तरह जिले में महज 3 महीने में 8,861 मतदाता बढ़ गए हैं।
13,144 मतदाताओं ने जुड़वाए नाम और 4,064 मतदाताओं के नाम हुए विलोपित
जिले के प्रभारी कलेक्टर अश्वनी देवांगन ने पत्रवार्ता के दौरान बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिले में 4,064 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं। वहीं 13,144 नए मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया हैं। 23 फरवरी से पुनः मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सतत पुनरीक्षण अभियान के तहत छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे।
