…….
सूरजपुर–जिले के दुरस्त वनांचल क्षेत्र ओडगी और बिहारपुर के मध्य ग्राम खैरा के समीप वन विभाग की सर्चिंग टीम ने अवैध इमारती लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर जब्त की है।
गौरतलब है कि वन विभाग को लंबे समय से मोहरसोप जंगल में अवैध लकड़ी कटाई की शिकायत मिल रही थी, लेकिन अवैध लकड़ी की तस्करी करने वाले उनके हत्थे नहीं चड रहे थे। बीती रात मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि मोहरसोप के जंगल में इमारती लकड़ी की अवैध कटाई की जा रही है और परिवहन कर तस्करी की जाएगी। सूचना पर वन अमले की बिहारपुर टीम ने मोहरसोप जंगल से लेकर खैरा जंगल तक सर्चिंग की और एक ट्रैक्टर में करीब 40 नग अवैध इमारती लकड़ी पाए जाने पर वन अमले ने ट्रैक्टर और लकड़ी को जब्त करते हुए बिहारपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वन विभाग का कहना है कि यह अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी का मामला है। इसमें वाहन को राजसात भी किया जा सकता है। उच्चाधिकारियों से कार्रवाई हेतु मार्गदर्शन मांगा गया है।
