नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी शुक्रवार को पहली बार कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार सीडब्ल्यूसी नए अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत करेगी और बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मजबूत प्रदर्शन के भविष्य में पार्टी पर होने वाले असर समेत मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि 2जी घोटाले में सभी आरोपियों को बरी करने वाले अदालत के फैसले पर भी चर्चा हो सकती है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कथित घोटाले को लेकर 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया था।
संप्रग 2 सरकार में कथित भ्रष्टाचार मनमोहन सिंह सरकार की हार का एक कारण रहा। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस 2जी मुद्दे को लोगों के बीच लेकर जाना चाहती है जिसके लिए जल्द ही एक योजना बनाई जा सकती है। पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी इस संबंध में एक प्रस्ताव भी ला सकती है।
कर्नाटक में चुनाव लडऩे के लिए तैयार हो रही आप
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगी। बहरहाल, बैठक के एजेंडे की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।