
बिलासपुर । बीती रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक शिक्षाकर्मी के घर में घुसे चोरों ने धावा बोलकर पचास हजार रुपए नकदी समेत करीब चार लाख रुपए के गहने पर हाथ साफ कर दिया। आज सुबह घटना की जानकारी होने पर पीडि़त ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर मौके पर डॉग स्क्वॉएड और फिंगर प्रिन्ट की टीम के साथ पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट गई।
बताया जा रहा है कि बीती रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नर्मदा नगर स्थित सन फ्लावर टावर फ़्लैट नंबर C-1 में रहने वाले शिक्षाकर्मी बलराम प्रसाद बरेठ का परिवार एक कमरे में सो रहा था। तभी घर में घुसे चोरों ने कुंडी तोड़कर घर की आलमारी से 50 हजार रुपए नकदी व चार लाख रुपये के जेवरात लेकर चंपत हो गए।
सुबह जागने पर घटना की जानकारी होने पर घरवालों ने अपना माथा पीट लिया। शहरवासियों का कहना है कि बिलासपुर में चोर लगातार सक्रिय हैं, लेकिन पुलिस उन पर लगाम नहीं लगा पा रही है। बंद घर को निशाना बनाने वाले चोर अब लोगों की मौजूदगी में ही घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पीडि़त की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करने के बाद इलाके के ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
नगर में लगातार हो रही चाेरी
नगर में लगातार चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे रहे हैं और चोर तक पहुंचने में पुलिस असफल साबित हो रही है।सिलसिलेवार हो रही चोरी में से बड़ी चोरी का खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर पाई है। रात में पुलिस गश्त की पोल खुल गई।