बिलासपुर / सीपत थानाक्षेत्र के ग्राम टेकर के पास 22 जनवरी की रात करीब 11: 30 बजे अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया. दोनों घायलों को राहगीरों ने स्थानीय लोगों की मदद से 108 के माध्यम से इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया. इनकी पहचान नेवसा निवासी प्रमोद कश्यप व ओमप्रकाश साहू के रूप में की गयी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कश्यप व ओमप्रकाश साहू आपस में दोस्त हैं. घटना के बाबत आज प्रमोद के चाचा शिव प्रसाद कश्यप ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ट्रक (सीजी -10 /ए. एच.8827 ) के चालक को आरोपित किया है. शिव ने बताया है कि प्रमोद और उसका साथी 22 जनवरी की रात करीब 11: 30 बजे बाइक से ग्राम पंधी में स्थित राइस मिल से काम करके घर नेवसा आ रहे थे . इस बीच ग्राम टेकर के पास के पास सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी.
इससे वे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा. इस दौरान प्रमोद ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया.
पुलिस ने शिव की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।