सुरजपुर-( विष्णु कसेरा)) – प्रेमनगर से सायर बहार तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने से सड़क अभी से ही जर्जर हो रही है जिसमें चलना मुश्किल हो गया है. प्रेम नगर से सायर बहार तक की सड़क में आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं. सड़क से धूल के गुबार उड़ने लगते हैं. सड़क निर्माण कार्य में पानी नहीं डालने की वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य में भी असर पड़ रहा है दुकानदारों को अपनी दुकान मजबूरन बंद रखना पड़ता है प्रेम नगर से सायर बहार तक डामर रोड के कार्य को ठेकेदार के द्वारा निम्नस्तर का कराया जा रहा है. डामर रोड में खराब एवं बड़े साइज की गिट्टी का उपयोग किये जाने पर सड़क बनते के साथ उखंडना शुरू हो गया है जिसमें सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि मानक के अनुरूप ठेकेदार द्वारा रोड का निर्माण कराया जा रहा है मनिहारीडांड के पास घाट कटिंग को आधा अधूरा छोड़कर ही सीसी रोड का ढलाई करा दिया गया है जिसमें बड़ी दुर्घटना होने का संभावना है मनिहारी डांड से कोतल तक दो अलग-अलग ठेकेदारो के द्वारा लाखो रूपए की लागत से सीसी रोड सड़क पे गुणवत्ता पूर्वक कार्य करना था.मगर ठेकेदारो के द्वारा निर्माण कार्य के नाम पर घटिया निर्माण कार्य कर खानापूर्ति की जा रही है इसलिए सीसी रोड का निर्माण कार्य करते ही उखड़ना चालू हो गया है कार्य में लगे मजदूरों को भी कम दर में भुगतान किया जा रहा है एवं बाहरी मजदूरों से निर्माण कराए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों नेें इसका विरोध किया इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा बाहरी मजदूरों से निर्माण कराया जा रहा है एवं सड़क निर्माण कार्य को चौड़ाई कम कराया जा रहा हैं जबकि सड़क निर्माण को चौड़ीकरण किया जाना हैपूर्व में जो प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण हुआ था जिसमें सरगुजा रेल कॉरिडोर में अदानी पावर कंपनी के गाड़ियां चलने से पूरी सड़क जर्जर हो गई थी जिसको देखते हुए सरकार द्वारा नई सड़क निर्माण कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान किया गया है लेकिन ठेकेदार एवं इंजीनियर के गड़बड़ियों के कारण घटिया सड़क निर्माण कराया जा रहा हैंइसके पूर्व भी सड़क में पेचिंग का कार्य इसी ठेकेदार के द्वारा कराया गया था लेकिन सड़क ग्रांटी अवधी तक भी ठीक नही चली सड़क पे प्रतिवर्ष वर्ष लाखो रुपए खर्च कर मरम्मत कार्य की जाती हैं. उसके बाद भी सड़क जर्जर हालत में तब्दील हो जाती है,आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घट रही हैं.अधिकारियों के द्वारा ठेकेदारों को लाभ पहुचाया जा रहा है.अधिकारी- कर्मचारी मौके पे निरीक्षण करने नही पहुचते निर्माण कार्य को ठेकेदारों के भरोसे छोड़ देते है.आफ़िस में बैठ कर मात्र खानापूर्ति की जा रही है प्रेमनगर से सायर बहार तक बन रही सड़क कई मार्गो को जोड़ता है उसके बाद भी अधिकारी कर्मचारियों की मेहरबानी के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घट रही है. लेकीन विभाग नही जग पा रहा है आखिर इसके जिम्मेदार कौन है
जनपद पंचायत प्रेम नगर अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह टेकाम के द्वारा निर्माण कार्य को निरीक्षण कर जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए संबंधित ठेकेदार एवं इंजीनियर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है

