सूरजपुर-(विष्णु कसेरा) – जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में जिले के संचालित शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सतत् क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारीयों को निर्देशित किया गया है, जिसके तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी रा. भैयाथान श्रीमती ज्योति सिंह के द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी ज्योति सिंह के द्वारा 20 फरवरी 2019 को माॅडल आॅगनबाड़ी केन्दों का औचक निरीक्षण किया गया आंगनबाड़ी केन्द्र सिरसी के निरीक्षण में पाया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चन्द्रकला अघरिया अनुपस्थित पाई गई, आंगनबाड़ी केन्द्र सरनापारा सिरसी में कार्यकर्ता कमला कुशवाहा एवं सहायिका श्यामबाई देवांगन अनुपस्थित पाई गई एवं आंगनबाड़ी केन्द्र करकोटी ‘‘बी‘‘ सौकिहापारा में भी कार्यकर्ता ज्योति सिंह ड्यूटी पर अनुपस्थित थी। कार्यकर्ताओं के अनुपस्थित रहने पर अनुविभागीय अधिकारी रा. श्रीमती ज्योति सिंह के द्वारा नवनिहाल बच्चों को आधे घण्टे के करीब पढ़ाया गया तथा अनुपस्थित कार्यकर्ताओं पर संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही शा. प्रा. शाला सौकिहापारा करकोटी का निरीक्षण ज्योति सिंह के द्वारा किया गया जिसमें शाला में पदस्थ दोनों शिक्षक मनोज कुमार नामदेव एवं रंजीता मुरारी अनुपस्थित थे, स्कूल में शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर ज्योति सिंह ने इसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बताया तथा अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं सूचना जारी कर सात दिवस के भीतर शाला से संबंधित सारी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने अधिकारीयों को निर्देशित किया गया।
