बिलासपुर । नगर विधायक शैलेश पांडे ने सदन में बजट अनुदान के समर्थन मैं अपनी बात रखते हुए कहा, कि सरकार को विरासत में मिले 23 लाख बेरोजगार युवकों की चिंता है, और उसके लिए सरकार ने इस बजट में इन बेरोजगार युवा को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नई योजनाओं की घोषणा की है। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार का आभार व्यक्त किया।
शैलेश पांडे ने कहा की श्रमिकों के लिए के सरकार ने 39 योजनाओं का संचालन किया है । जिसमें इस श्रमिकों और उनके परिवार के लोगों को स्वास्थ शिक्षा बीमा पेंशन और रोजगार उपलब्ध कराए जाना है । इस विषय पर भी शैलेश पांडे ने सरकार का आभार जताया । उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में संचालित पेयजल आवर्धन योजनाओ के लिए 65 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है । जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि बिलासपुर में पानी की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आपसी सामंजस्य से कार्य करना चाहिए ।
शैलेश ने रायपुर में कामकाजी महिला छात्रावास की प्रशंसा की, उन्होंने बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी को संरक्षित करने के लिए शासन से नदी के तटबंध पर दो नालो का निर्माण कराय जाने की बात कही। जिससे शहर का गंदा पानी नाले के माध्यम से सीधा ट्रीटमेंट प्लांट में चला जाएगा और हम पानी को साफ कर इसका अन्यत्र उपयोग कर सकेंगे । इसके लिए शैलेश पांडे ने बजट में ₹75 करोड़ का प्रावधान करने की मांग की है। साथ ही साथ अरपा साडा के तहत 2 बैराज और एक एनीकट निर्माण के लिए 142 करोड़ रुपए का प्रावधान करने की मांग शैलेश पांडे ने की।
पांडे ने बिलासपुर में निर्माणाधीन तिफरा ओवरब्रिज के संबंध में कहा कि इसमें अब तक भूमि स्वामी को मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है इससे इसका निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। उन्होंने सदन में कहा कि शीघ्र मुआवजे का भुगतान किया जाना चाहिए ताकि ब्रिज का निर्माण जल्द ही पूरा किया जा सके ।
शैलेश ने बिलासपुर नगर निगम की वित्तीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शासन को सभी स्थानीय निकाय के लिए बड़े बजट तथा अनुदान का प्रावधान करना चाहिए।
विधायक ने स्मार्ट सिटी के के लिए बजट उपलब्ध कराने की मांग की। जिससे कि स्मार्ट सिटी परियोजना को बेहतर रूप से पूर्ण किया जा सके। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए जिससे की जन भावनाओं के अनुरूप इस परियोजना में बेहतर कार्य किया जा सके।
शैलेश ने कहा कि फायर ब्रिगेड के बेहतर संचालन के लिए नगर निगम, और नगर सेना के बीच सामंजस्य से कार्य करने का सुझाव भी दिया।
पांडे ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर सुधारने के लिए उन्हें अच्छे अच्छे मकान बनाकर देने के लिए बजट में प्रावधान की बात कही , उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 26 हजार मकानों का आवेदन लंबित है इसके निर्माण के लिए शासन को बिना विस्थापन किए आवास बनाकर लोगों को व्यवस्थित ढंग से बसना चाहिए।
शैलेश पांडे ने नगरी निकाय में निवास करने वाले लगभग 60 लाख लोगों के बेहतर जीवन स्तर के लिए शिक्षा स्वास्थ्य खेल लाइब्रेरी एवं उच्चस्तरीय सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का सुझाव भी दिया।।
शैलेश पांडे ने सदन में पार्षद निधि को 4 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख करने की मांग की है ।
जनता के लिए काल बना सीवरेज-
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि सरकार को सीवरेज जैसी कोई भी योजना पर नहीं काम करना चाहिए, जिस पर सरकार सफल क्रियान्वयन ना कर सके । ऐसी योजनाओं में लोगों की जान तक चली जाती है। सीवरेज के क्रियान्वयन में अब तक बिलासपुर में लगभग 18 लोगों की जान जा चुकी है । उन्होंने कहा कि बिलासपुर में सीवरेज के कारण पूरे शहर की दुर्दशा हो गई है और पूरे शहर सड़क की खुदाई के कारण खोखला हो गया है।
