ब्रेकिंग
बिलासपुर: एक सवाल पर बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मैं BJP से नहीं हूँ... बिलासपुर: चकरभाठा कैंप निवासी सुनील बगतानी, भूपेंद्र कोटवानी, दीपक हरियानी, जेठू खत्री, गोलू वाधवानी... बिलासपुर: स्पेशल कोचिंग के लिए बिलासपुर के इस कार्यालय को मिला 1 करोड़ 7 लाख 9 हजार 9 सौ 40 रुपए बिलासपुर: उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा को तारबाहर पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गाजिय... बिलासपुर: भारतीय किसान संघ की चेतावनी के बाद एक्शन में आया बैंक प्रबंधन बिलासपुर: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का अटेंडर ओमकुमार जाटव गिरफ्तार, 90 हजार की ड्रग्स जब्त बिलासपुर: कमिश्नर कुणाल दुदावत को हल्के में लेते हुए संपदा अधिकारी अनिल सिंह काम में कर रहे थे लापरव... बिलासपुर: जिस मैदान में हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, वहाँ उग गई बड़ी-बड़ी घास बिलासपुर: 42वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में SECR में पदस्थ जूनियर क्लर्क तीरंदाज मधु वेदवान को... बिलासपुर: ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र निवासी सुमित कश्यप, अजय कश्यप और तुलस...

रामानुजनगर, भटगांव ओडगी, चांदनी समेत कई थाने और चौकी के बदले प्रभारी



 -सूरजपुर-(विष्णु कसेरा )|  जिले के पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने आज महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। जिसके तहत निरीक्षक विकेश तिवारी को थाना चांदनी से रामानुजनगर, निरीक्षक बाजीलाल सिंह को रक्षित केंद्र से थाना चांदनी, उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज को थाना रामानुजनगर से थाना प्रेमनगर, उप निरीक्षक दीपक साहू को रक्षित केंद्र सूरजपुर से थाना भटगांव स्थानांतरित किया है। 

इसी प्रकार सहायक उपनिरीक्षक बृजेश यादव को थाना जयनगर से थाना ओडगी, सहायक उपनिरीक्षक कमल दास बनर्जी को रक्षित केंद्र सूरजपुर से थाना सूरजपुर, सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह को थाना चंदौरा से थाना बिश्रामपुर, सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे को रक्षित केंद्र सूरजपुर से थाना जयनगर, सहायक उपनिरीक्षक महेश्वर सिंह को थाना प्रतापपुर से थाना प्रेमनगर स्थानांतरित किया गया है।

ये भी हुए प्रभावित

पुलिस अधीक्षक जीएस जायसवाल के द्वारा जारी की गई तबादला सूची में प्रधान आरक्षक मान सिंह मरकाम को चौकी रेवटी से थाना चांदनी, आनंद सिंह को रक्षित केंद्र सूरजपुर से विश्रामपुर, सुंदरलाल को लटोरी से भटगांव, अदीप प्रताप सिंह को मोहरसोप से जिला विशेष शाखा सूरजपुर, लखेश साहू को प्रेम नगर से रामानुज नगर, अखिलेश यादव को रामानुजनगर से सूरजपुर, सुरेंद्र सिंह को रक्षित केंद्र सूरजपुर से थाना सूरजपुर, संतोष सिंह को मोहर सोप  से प्रतापपुर, रघुवंश सिंह को तारा से करंजी, संतोष गुप्ता को मोहर सोप से बिश्रामपुर, राजेश यादव को जयनगर से मोहर सोप, वरुण तिवारी को करंजी से मोहर सोप, रजनीश त्रिपाठी को सूरजपुर से रमकोला, पन्ना लाल कुरे को सूरजपुर से चांदनी और विवेक पांडेय को सूरजपुर से रमकोला भेजा गया है।

37 आरक्षकों पर भी गिरी तबादले की गाज

जारी तबादला सूची में आरक्षक सुरेश तिवारी को बिश्रामपुर से चांदनी सुशील मिश्रा को प्रेम नगर से चेंद्रा, रवि पांडे को सूरजपुर से जयनगर राम प्रसाद को चांदनी से  यातायात सूरजपुर, जितेंद्र कुमार  सारथी को सूरजपुर से यातायात सूरजपुर कृपा शंकर तिवारी को चांदनी से यातायात सूरजपुर, कौशल नाथ पैकरा को ओडगी से यातायात सूरजपुर, दिलीप कुमार देशमुख को यातायात से रेव, ईतीश बेहरा  को यातायात से रेवटी, हरिकेश कुशवाहा को यातायात सूरजपुर से रक्षित केंद्र सूरजपुर, शैलेंद्र सिंह को रेवटी से चांदनी, राजीव तिवारी को लाइन से विश्रामपुर, उदय सिंह को लाइन से विश्रामपुर, संदीप शर्मा को लाइन से विश्रामपुर, जितेंद्र पटेल को लाइन से बसदेई, अमरेंद्र दुबे को लाइन से बसदेई, राम कुमार नायक को लाइन से सूरजपुर, अभय तिवारी को लाइन से प्रतापपुर, अजय प्रताप राय को लाइन से बिश्रामपुर, मितेश मिश्रा को लाइन से जयनगर, कुंदन सिंह को जयनगर से विश्रामपुर, महेंद्र प्रताप सिंह को रके सूरजपुर से बसदेई, रमेश कसेरा को बिश्रामपुर से पुलिस लाइन, राजकुमार पासवान को रमकोला से थाना प्रेमनगर, राम चंद्र साहू को ओडगी से तारा, विकास पटेल को विशेष शाखा से थाना रामानुजनगर, राम सागर साहू को थाना रामानुजनगर से पुलिस लाइन सूरजपुर, जगदीश साहू को महिला सेल से थाना रामानुज नगर, मुरारी साहू को आजाक से महिला सेल, मोहम्मद नौशाद को विशेष शाखा से  भटगांव, प्रकाश साहू को पुलिस लाइन से थाना भटगांव, दलसाय कोराम को रेवटी से प्रतापपुर, अमित कुमार सिंह को सूरजपुर से झिलमिली, ज्ञानेंद्र सिंह को महिला सेल से झिलमिली, बालकुमारी मिंज को थाना भैयाथान से थाना सूरजपुर, सरिता कुजूर को थाना चांदनी से थाना भटगांव और सरिता टोप्पो को थाना रमकोला से थाना बिश्रामपुर स्थानांतरित किया गया है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772