बिलासपुर/आज स्वर्गीय लखीराम स्मृति सभागार में पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा के मुख्य आतिथ्य में पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रक्षा टीम का गठन एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में समाज सेवी ममता मिश्रा, चंद्र प्रभा बाजपेयी , शिक्षा क्षेत्र से अपूर्वा राजपूत, रश्मि ठाकुर, मोनिका मरावी, खेल क्षेत्र से शारदा तिवारी, प्रतिष्ठा गोस्वामी, चिकित्सा क्षेत्र से डॉ पूनम, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक किरण राजपूत, खुर्शीद अहमद, उमा ध्रुव , किरण महिला समूह तालापारा से रुखसार, शिव सक्ति बंधवा पारा से माया श्रीवास, राधे माँ जगमल चौक से पूर्णिमा व मिनीबस्ती से सरिता खांडेकर को सम्मनित किया गया।
रक्षा टीम का गठन महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए किया गया । रक्षा टीम से 9399021091 व 1091 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इस समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईसीसीडब्लू श्रीमती मेघा टेम्बुलकर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ,राजपत्रित अधिकारी ,जिले के सभी थाना प्रभारी सहित लगभग 450 वरिष्ठ एवं सम्मानीय महिलाएं उपस्थित थीं।।