
बिलासपुर। सरकंडा थाना में दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। भिलाई (खुर्सीपार) निवासी पीड़िता का आरोप है कि दहेज में बाइक की जगह कार ,सोने की चैन व नकदी रकम न मिलने की वजह से पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया । महिला की शादी को एक साल हुए थे। घर से निकालने के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दहेज से संतुष्ट नहीं थे ससुरालवाले
विवाहिता ने शिकायत में कहा है कि उसकी शादी बीती 4 मई 2017 रीति रिवाज से सरकंडा दैहानपारा ,माता चौरा निवासी संदीप साहू के साथ हुई थी। महिला ने बताया कि शादी में उसके पिता ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे।
ससुरालवालों ने पीड़िता से की मारपीट
पीड़िता ने कहा कि ससुराल वाले बाइक के बदले कार ,सोने की चैन और 50 हजार कॅश की मांग कर रहे थे। काफी समझाने के बाद भी वह अपनी बात पर अड़े रहे। महिला ने बताया कि मनचाहा दहेज न मिलने की वजह से उसके पति ने शादी के 2 महीने बाद से ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था । विवाहिता ने परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके ससुरालवालों ने उससे मारपीट की और उसे7 मई 2018को घर से धक्के मार कर निकाल दिया। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।