

बिलासपुर/ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर आज बुधवार को नवगठित रक्षा टीम की बैठक बिलासागुड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नोडल अधिकारी श्रीमती अर्चना झा की अध्यक्षता में रखी गई थी/ जिसमें जिलेभर के सभी थाना स्तर पर रक्षा टीमों के कार्यशैली की समीक्षा की गई और आगे की गतिविधियों में किस तरह काम किया जाना है, उसके सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान अर्चना झा ने सभी रक्षा टीम के पेट्रोलिंग टीम को आज मनचलों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर आज सभी थाना स्तर के रक्षा टीम द्वारा 80 मनचले और संदेही युवकों को पकड़ कर थाना लाया गया/ मनचले युवकों के परिजनों को थाने में बुलाया गया और उन्हें
समझाइश देकर सुपुर्द किया गया/इसके अलावा भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने को लेकर चेतवानी भी दी गई/ वहीं कुछ युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई/
मालूम हो कि बिलासपुर में रक्षा टीम को लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और फोन पर पीड़ित महिलाओं की शिकायतें भी मिलने लगी है/ फोन से रक्षा टीम को 30 शिकायतें प्राप्त हुई जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई । पिछले 20 दिनों में रक्षा टीम ने 500 मनचलों की धरपकड़ कर कार्यवाही एवं समझाइश दी है , वहीँ लगभग जिले के 160 शिक्षण संस्थानों में लगभग 39940 महिलाओं से मिलकर उन्हें जागरूक कर चुके हैं ।