
बिलासपुर। 36 मॉल के पास कोटा निवासी महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला को कृष्णा अस्पताल मे भर्ती किया गया है।
कोटा निवासी सब्जी व्यवसायी पिन्टू साहू की मां कोटा से बिलासपुर किसी बीमारी का इलाज करवाने आई थी । इलाज के बाद वह कोटा जाने के लिए 36 मॉल के पास बस का इंतजार कर रही थी उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। टक्कर से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में उसे कृष्णा अस्पताल मे भर्ती किया गया ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।