
सूरजपुर-(विष्णु कसेरा)/ जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम तेलसरा के बंचरपारा में सुबह करीब 9 बजे अवैध पत्थर की खदान के धसक जाने से अवैध उत्खनन कर रहे पिता -पुत्र की दबकर मौत हो गई।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि तेलसरा ग्राम के बंचारपारा में अवैध गिट्टी खदान संचालित है। सुबह ग्राम तेलसरा निवासी मोतीराम गोड़ अपने 6 वर्षीय पुत्र दिलीप सिंह को लेकर गिट्टी उत्खनन करने गया था, उसी दौरान खदान धसक गई और मासूम बेटे के साथ पिता की भी दब कर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खदान में फंसी पिता-पुत्र की लाश को बाहर निकाल लिया है। और पोस्टमार्टम के लिए सूरजपुर भेज दिया है।