
सुरजपुर / पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ उमेश्वर पुर स्कूलों के बच्चो ने कैंडल मार्च निकालकर गांधी चौक एवं अटल चौक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया स्कूल के छात्र एवं छात्राओं सहित ग्रामीणों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद के परिजनों के प्रति संवदेना भी जताई।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए है। इस घटना के बाद पूरे देश में आतंकवाद को लेकर विरोध की लहर उठी है। इस घटना से पूरा देश गमगीन है और हर कोई चाहता है कि आतंकियों को सबक सिखाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। जिसमें लोगों का भी पूरा समर्थन मिला।
इस अवसर पर प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल ,हायर सेकेंडरी ,के छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे