
बिलासपुर । जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष करेंगे। बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन, प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत संचालित समस्त कार्यों की वित्तीय वर्ष की जानकारी, खाद्य विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी, संयुक्त संचालनालय समाज कल्याण विभाग अंतर्गत भुगतान किये जा रहे पेंशन के संबंध मंे चर्चा एवं संचालित योजनाओं की जानकारी, नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों के संबंध में तथा अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।