पीपीईएस साफ्टवेयर में अगले एक दिन में एण्ट्री करें सभी विभागः

बिलासपुर। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने सभी विभागों को पीपीईएस साफ्टवेयर में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की एण्ट्री एक दिन के अंदर ही पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि लोेकसभा निर्वाचन में ड्यूटी लगाने के लिये पीपीईएस साफ्टवेयर में एण्ट्री बहुत ही महत्वपूर्ण है। एण्ट्री में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने सेतु निगम के अधिकारियों से लाल खदान, ओव्हरब्रिज निर्माण में देरी पर अप्रसन्नता व्यक्त की और शीघ्र ही निर्माण पूरा करने के निर्देश दिये। उक्त निर्देश कलेक्टर ने आज यहां मंथन सभाकक्ष में टीएल मीटिंग के दौरान दिये।
बैठक में कलेक्टर ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि बायोमेट्रिक मशीन की अटेंडेंस रिपोर्ट के आधार पर ही वेतन बनाया जाये। जिससे अस्पताल में समस्त स्टाॅफ समय पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल का वेस्टेज पानी की निकासी के लिये नाली बनाने हेतु निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सोनोग्राफी के लिये आ रहे मरीजों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े, ऐसी व्यवस्था करें।
बैठक में डाॅ. अलंग ने उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को आॅर्गेनिक सब्जी, दाल, वनोपज एवं पेण्ड्रा क्षेत्र के चावल की बिक्री के लिये आउटलेट बनाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने नगरीय निकायों के होने वाले परिसीमन की भी समीक्षा की। उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों को परिसीमन तेजी से करने के निर्देश दिये। उन्होंने रतनपुर मेले के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल, सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर बी.एस.उइके, संयुक्त कलेक्टर एस.के.गुप्ता सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।