
बिलासपुर | सार्वजनिक जगह पर बैठकर शराब पी रहे एक युवक को गश्त पर निकली कोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोनी थाना क्षेत्र के मोपका बायपास रोड के पास लालू (24) पिता गरीबराम धीवर सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहा था। पुलिस ने गश्त के दौरान उसको पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से शराब (50 ml .)की बोतल और एक डिस्पोजल गिलास जब्त किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर थाने से जमानत दे दी गई।