

बिलासपुर। पुलवामा में गुरूवार को हुये सीआरपीएफ जवानों पर कायराना हमले को लेकर बिलासपुरवासियों में लगातार चौथे दिन भी आक्रोश रहा। आतंकी हमले के विरोध में शहर के तमाम संगठन के हजारों लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सोमवार सुबह से ही शहर के कोने-कोने मे हर तरफ गम व गुस्से का माहौल रहा। आंखे नम थी, लेकिन पड़ोसी देश की कायराना करतूत के लिये लोगों के दिल में जबरदस्त उबाल दिखायी दिया। पड़ोसी मुल्क के खिलाफ लोगों के शब्द तीखे थे, हर लब से बदले की कार्यवाही के लिये बोल फूट रहे थे।
सर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रखी शोक सभा-
शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिये सर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने सरकंडा के सुभाष चौक पर बीते 18 फरवरी की शाम को शोकसभा का आयोजन किया, जहां समिति के लोगों ने शहीद जवानों की याद में मोमबत्तियां रोशन की। इस दौरान वंहा मौजूद लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की इस कायराना हरकत को मुंहतोड़ जबाब देना चाहिये। हम सरकार से इसकी मांग करते हैं। अब आतंक को जड़ से समाप्त किया जाये। हमारे वीर जवानों की कुर्बानी का जल्द सेे जल्द बदला लिया जाये। समिति के अध्यक्ष नैन सिंह ने कहा कि अब आतंक पर करारा प्रहार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमले की कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही कहा कि अब आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
इस दौरान एच. पी.एस.चौहान ,नैन सिंह परिहार ,विनोद सिंह ,राजेंद्र सिंह ,संजय सिंह राजपूत ,विमल सिंह ,एस. के. सिंह हरवेश प्रसाद ,एन.एस.गौतम सहित आर.पी.एस. स्कूल के स्टूडेंट एवं समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे । सभी ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीदों के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। सभी ने घटना की पुरजोर निंदा करते हुए सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।