
बिलासपुर। क्लोनिंग कार्ड के जरिए एटीएम से पैसा निकाले जाने का शिकार एक डेयरी व्यवसायी हो गया । मोबाइल पर मैसेज आते ही वह बैंक पहुंचा वहां से डिटेल लेकर वह थाने पहुंचा और एटीएम से ठगी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। सरकंडा थाना में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सरकंडा क्षेत्र के विजयापुरम कॉलोनी निवासी हरभजन सिंह लुथरा पिता स्व प्रीतम सिंह लुथरा डेयरी का व्यवसाय करता है। 9 फरवरी को रात 12.05 बजे जब वह नींद से जागा तो उसके मोबाइल पर एक मैसेज था जिसमें उसके एसबीआई के एकाउंट से 20-20 हजार रुपए के 4 बार ट्रांजक्शन कर कुल 80000 रूपये जमशेदपुर के वाटिका ग्रीन वेल एटीएम से निकालने की जानकारी थी। जानकारी एकत्र करने के बाद वह सीधे सरकंडा थाना पहुंचे और क्लोनिंग एटीएम कार्ड के जरिए उसके एकाउंट से राशि निकाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाने में अज्ञात ठगों के द्वारा क्लोनिंग कार्ड के जरिए राशि निकाले जाने के मामले में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।