
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजनांतर्गत शनि सिंगनापुर, शिरडी और त्रयम्बकेश्वर की तीर्थयात्रा 8 मार्च से 11 मार्च तक होने वाली थी। यह तिथि परिवर्तित कर दी गई है। अब 14 मार्च से 17 मार्च तक यह तीर्थयात्रा सम्पन्न कराई जायेगी। तीर्थयात्रा के लिये जिले के वरिष्ठ नागरिक अपने क्षेत्र के सम्बन्धित जनपद पंचायत, नगर पालिका निगम, नगरीय निकायों में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।