
बिलासपुर / पुलवामा में हुए हमले में शहीदों को अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग (यू.टी.डी.) से गांधी चौक तक छात्रों के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति जी.डी.शर्मा, पूजा पाण्डेय, सौमित्र तिवारी, यशवंत पटेल, गौरव साहू, सुमोना भट्टाचार्य एवं साथ-साथ पूर्व सचिव आदिल कुरैशी, पलाश दुआ, सादिल कुरैशी, हर्ष भगत, मिथलेश पटेल, अमन नामदेव, अमन यादव, अमन दीक्षित, विकास गुप्ता सहित अनेक अन्य शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्रगण उपस्थित रहे।