ब्रेकिंग
बिलासपुर: एक सवाल पर बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मैं BJP से नहीं हूँ... बिलासपुर: चकरभाठा कैंप निवासी सुनील बगतानी, भूपेंद्र कोटवानी, दीपक हरियानी, जेठू खत्री, गोलू वाधवानी... बिलासपुर: स्पेशल कोचिंग के लिए बिलासपुर के इस कार्यालय को मिला 1 करोड़ 7 लाख 9 हजार 9 सौ 40 रुपए बिलासपुर: उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा को तारबाहर पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गाजिय... बिलासपुर: भारतीय किसान संघ की चेतावनी के बाद एक्शन में आया बैंक प्रबंधन बिलासपुर: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का अटेंडर ओमकुमार जाटव गिरफ्तार, 90 हजार की ड्रग्स जब्त बिलासपुर: कमिश्नर कुणाल दुदावत को हल्के में लेते हुए संपदा अधिकारी अनिल सिंह काम में कर रहे थे लापरव... बिलासपुर: जिस मैदान में हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, वहाँ उग गई बड़ी-बड़ी घास बिलासपुर: 42वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में SECR में पदस्थ जूनियर क्लर्क तीरंदाज मधु वेदवान को... बिलासपुर: ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र निवासी सुमित कश्यप, अजय कश्यप और तुलस...

विधायक पांडे ने सदन में दिखाई गंदे पानी की बोतल

  • बिलासपुर। विधायक शैलेश पांडे ने आज सदन में बिलासपुर की जीवन दायिनी अरपा का ध्यान आकर्षित कराया । इस दौरान शैलेश पांडे कहा कि अरपा  के गंदे पानी में जलकुंभी पूरे नदी में फैल चुकी है । यह जलकुंभी ऑक्सीजन खींच लेता है जिससे गंदे पानी में डिजाल्व ऑक्सीजन की मात्रा में खतरनाक तरीके की कमी आ चुकी है,  जिससे सारी मछलियां भी मर चुकी है इस गंदे पानी का बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड 150 पीपीएम तक पहुंच चुकी है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार पेयजल के बीओडी की मात्रा 2 पीपीएम से अधिक नहीं होनी चाहिए।  अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि अरपा चेक डैम में ठहरा पानी कितना खतरनाक तरीके से प्रदूषित हो चुका है। यह गंदा पानी 1 खतरनाक केमिकल के रूप में पूरे शहर के बीचोबीच ठहरा हुआ है और लगातार इसमें खतरनाक रसायनों की मात्रा बढ़ती चली जा रही है ।
  • उन्होंने कहा कि बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा से लगातार रेत उत्खनन किया जा रहा है। 10 किलोमीटर दूरी तक रेत उत्खनन करके खनिज विभाग की मिलीभगत से लाखों रुपए की रॉयल्टी चोरी की जा रही है, और अरपा को बंजर बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले 40 फीट की गहराई में बोर में पानी आ जाता था परंतु आज 150 फीट में भी पानी नहीं आ रहा है । उन्होंने सदन में कहा कि 2 वर्षों की बारिश के बाद बोर का रिचार्ज होना भी खत्म हो जा रहा है ऐसे में पेयजल का संकट बिलासपुर में है। शहर में 500  नगर निगम  के पावर पंप है  तथा हजारों की संख्या में घरों में होटलों में नर्सिंग होम में अस्पताल व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बोर किए गए हैं। जिससे रोजाना 8 से 10 करोड़ लीटर पानी भू-गर्भ से निकल जाता है। जिसका उचित प्रबंधन  न होने से यह पानी बिना उपयोग के नालियों के माध्यम से नालों में हो कर अरपा में जाता है। जिसे गंभीर बीमारियां जैसे पीलिया, हैजा ,संक्रमण का खतरा साल भर बना रहता है और लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होते हैं । इस गंदे पानी से मच्छर भी पूरे बिलासपुर में फैल चुके हैं। जिसे  डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियां पैर पसार रही हैं ।
  • शैलेश पांडे ने कहा कि अरपा को कार्ययोजना बनाकर संरक्षित किया जा सकता है । नदी के दोनों किनारों में नाले बनाकर शहर से दूर चिल्हाटी और दोमुहानी में स्थित सीवरेज के एसटीपी प्लांट जिन की क्षमता 70 एमएलडी है, में भेज कर इस पानी का शोधन अन्य कार्य जैसे सिंचाई या एनटीपीसी सीपत में देकर किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने बजट में शामिल करने हेतु लगभग 75 करोड़  का प्रस्ताव भेजा है लेकिन अब तक इस प्रस्ताव को बजट में शामिल नहीं किया गया है।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772