
-सूरजपुर (विष्णु कसेरा)- जिले में प्रवास के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एसपी वैश्य एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ शशि तिर्की से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और जानकारी न देने पर उन्होंने फटकार भी लगाई। चिकित्सालय में आवश्यक और बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए वहीं उन्होंने वार्डो में जाकर मरीजो का हाल-चाल जाना। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर दीपक सोनी एव जनप्रतिनिधियो सहित जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी रवि सिंह उपस्थित रहे।
अव्यवस्था देख बिफरे स्वास्थ्य मंत्री कहा-प्रदेश में सबसे बुरी स्थिति है सूरजपुर जिला चिकित्सालय की – जिला चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा दवा खरीदी से लेकर कर्मचारियों की भर्ती समेत विभिन्न व्यवस्था में भ्रष्टाचार की मिली शिकायत और चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख संयमित रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री भी आज असंतुष्ट नजर आए और इसके लिए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फटकार भी लगाई। उन्होंने डायलिसिस यूनिट की मशीनरी खुले आसमान के नीचे रखे होने पर नाराजगी जाहिर की और मांग पत्र भेजने में कोताही बरतने पर भी फटकार लगाई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सबसे बुरी स्थिति सूरजपुर जिला चिकित्सालय की है और जबकि सबसे बेहतर व्यवस्था सुकमा जिला चिकित्सालय की है उन्होंने सुकमा से सीखने की बात भी कही। स्वास्थ्य मंत्री को नाराज देख संतुष्ट करने जब अस्पताल अधीक्षक डॉ शशि तिर्की ने सर्वर डाउन होने और इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या को कारण बताने का प्रयास किया तो कलेक्टर ने कहा कि बहानेबाजी बंद करें।