
बिलासपुर।कोतवाली थाना क्षेत्र की युवती के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल व अश्लील मैसेज कर धमकी देने का मामला सामने आया है। परेशान युवती की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की युवती लोक सेवा आयोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। बीते 15 फरवरी को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर (7828888830) से कॉल आने लगा। मोबाइलधारक आरोपित गाली-गलौज कर युवती को अश्लील मैसेज भी कर रहा है। उसकी हरकतों से परेशान होकर उसने मामले की शिकायत अपनी बहन के साथ जाकर थाने में की। पुलिस ने आरोपित मोबाइलधारक के खिलाफ धारा 507 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। साइबर सेल के माध्यम से मोबाइल की जानकारी जुटाकर आरोपित की पतासाजी की जा रही है।