
बिलासपुर । अगर आपके पास पालतू कुत्ता है तो सतर्क हो जाइए। उसने अगर किसी को काटा तो आपको थाने और कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे। दरअसल, अज्ञेय नगर इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां मायके आई एक महिला को पालतू कुत्ते ने काट लिया। वह बुरी तरह जख्मी हो गई। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जख्मी महिला के पति अमोल कुमार मुखर्जी की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक शास्वत ओझा के खिलाफ लापरवाही सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सपरिवार वर्षा मुखर्जी श्रीराम टावर्स में रहती हैं।वर्षा के पति एसईसीएल गेवरा में नौकरी करते हैं । महिला बीते 5 फरवरी रात्रि करीब 9 से 9 :30 बजे अज्ञेय नगर स्थित मायके गई हुई थीं। परिजनों से मिलने के बाद वह वापिस घर आने के दौरान ओझा कामप्लेक्स के पास दूध लेने के लिये रूकी थी / इस बीच कुत्ता उन पर लपका और हाथ में कई जगह काट लिया। उनकी चीख सुनकर अन्य लोग मौके पर इक्ठा हो गए। राहगीरों ने किसी तरह कुत्तेे को भगाया और पीड़िता को घायल अवस्था में एसकेबी अस्पताल राजीव गांधी चौक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। महिला के पति ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी। पुलिस ने शास्वत ओझा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।