
बिलासपुर /बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी दिनकर महादेव होनप को अपने पुत्र के घर टाटा जमशेदपुर जाना भारी पड़ गया। अज्ञात चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दिनकर को फोन पर इस वारदात का पता चला। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसलापुर स्थित दिनकर पिता स्व महादेव नारायण बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। टाटा जमशेदपुर अपने पुत्र के यहां 15 फरवरी से गए हुए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। 15 की रात को चोरों ने दिनकर के मकान का का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी तोड़ कर सारा सामान बिखेर दिया। पूजा कक्ष में रखे एक पुरानी चांदी की प्लेट जिसकी कीमत लगभग 4 हजार रुपए है। ले उड़े। सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा कि दिनकर के घर का दरवाजा टूटा हुआ हैं। उन्होंने तुरंत होनप को फोन लगाकर सूचना दी। दिनकर टाटा से बिलासपुर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है।