
बिलासपुर ! लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा स्व. मोहनलाल चौधरी की स्मृति में दिव्यांग
व निःशक्त बच्चों की सेवा में तिफरा स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय में 200
एवं शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला में 35 बच्चों को आवश्यकतानुसार कपड़े, फल एवं खेलकूद सामग्री (क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल, शतरंज, लूडो ) का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन ला. मनजीत सिंह अरोरा ने की।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रीतिपाल बाली, मनजीत अरोरा, अशोक अग्रवाल, विनोद मित्तल, डाॅ. अरूण शुक्ला, इत्तेफाक सागरी, हरभजन सिंह गंभीर, अमोलक सिंह राजपाल, राजकुमार बजाज, आकाश छाबड़ा, बादल अग्रवाल आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग विद्यालय के श्री पटेल जी, प्रशांत द्विवेदी, हरीश सक्सेना एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।