
बिलासपुर । आपातकालीन डायल 112 की टीम लगातार एक-एक कॉल पर बेहतर रिस्पांस दे रही है। बीते शुक्रवार को ग्राम जोकी में 30 वर्षीय युवक अशोक कुमार पिता मालिक राम घर में ही लगे पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था । इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच युवक को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। इस कार्यवाही के दौरान डीपीसीआर जिला के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अश्वनी चौहन , टीम के आरक्षक 1405 मुकेश सूर्यवंशी एवं डायल 112 के काॅल डिस्पेचर प्र.आरक्षक (दूसं) रामदास सूर्यवंशी , आर.(दू.सं.) मालिकराम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।