
बिलासपुर । अपर कलेक्टर बी.एस.उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 18 सितंबर 2018 को जिला शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर द्वारा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निवास का घेराव कर कचरा फेंके जाने की घटना के दौरान पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाने की घटना की दण्डाधिकारी जांच हेतु कार्यालय के आदेश क्रमांक 5635/सा.लि./दण्डा.जांच/2018 19सितंबर .2018 द्वारा आदेश जारी किये गये हैं। जिसमें दो अतिरिक्त बिन्दु जांच हेतु निर्धारित किया गया है। लाठीचार्ज का घटना स्थल और धरना प्रदर्शन का स्थल क्या अलग-अलग है और यदि है तो उनमें कितनी दूरी है। क्या कांग्रेस भवन मुख्यालय में लाठीचार्ज करने के लिये अतिरिक्त बल बुलाया गया था, यदि हां तो इसका आदेश किसने और किन परिस्थितियों में दिये।