
बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 फरवरी को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल 12.10 पर ग्राम ताला में आयोजित ताला महोत्सव 2019 में शामिल होंगे। इसके बाद 1.15 बजे होटल आनंदा में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल दोपहर 1.55 पर त्रिवेणी भवन में लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 2.40 पर सीपत रोड कुर्मी छात्रावास में कुर्मी, क्षत्रिय सेवा समिति अभिनंदन समारोह में पहुंचेंगे। श्री बघेल 3.20 बजे प्राथमिक शाला लिंगियाडीह स्कूल में मछुवारा संभागीय जन जागरण सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे एसईसीएल हेलीपेड से दतान, पलारी जिला बलौदा बाजार के लिये प्रस्थान करेंगे।