
बिलासपुर । जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के समीप केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है/ इस जघन्य हमले के विरोध में शुक्रवार को जगह-जगह कैंडल मार्च, जुलूस निकाले गए तथा कई राज्यों में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई/
जवानों की शहादत में 18 फरवरी को छत्तीसगढ़ बंद रहेगा। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं कैट ने बंद का समर्थन दिया है। जिसके चलते 18 तारीख को प्रदेश के सभी कारोबारी दोपहर 1 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।उक्त जानकारी छ. ग. चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा ने दी।