
सूरजपुर (विष्णु कसेरा) – छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस का सप्तम प्रांतीय सम्मेलन 17 फरवरी को सूरजपुर में आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूली शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, क्षेत्रीय विधायक खेलसाय सिंह और पारसनाथ राजवाड़े मुख्य रूप से शामिल होंगे।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने बताया कि सातवें प्रांतीय सम्मेलन में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की समस्याओं व मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाकर समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश के समस्त शिक्षकों को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया है सम्मेलन में संघ के प्रांत अध्यक्ष अनिल शुक्ला समेत प्रदेश के समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन सूरजपुर के साधुराम सेवा कुंज में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।