सूरजपुर (विष्णु कसेरा)- छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के द्वारा सूरजपुर स्थित इस्लामिया इंतेजामिया अंजुमन कमेटी, जामा मस्जिद सूरजपुर की नवीन प्रबंध कार्यकारिणी का गठन करते हुए मोहम्मद शाहिद सिद्धकी को सदर (मूतवल्ली) नियुक्त किया गया है।नवगठित प्रबंधन कमेटी में दिलावर खान,फिरोज खान और इकबाल खान को नायब सदर नियुक्त किया गया है, वहीं मंसूर अहमद को सेक्रेटरी, सुल्तान खान को नायब सेक्रेटरी, मोहम्मद इम्तियाज खान को खजांची के अलावा अली अहमद, सेराज सिद्धकी, शेख कलीमुल्लाह, फिरोज खान रहमान, जफर सिद्धकी, कलाम खान, इश्तेयाक अहमद, अलाउद्दीन, शकील खान, सरताज अली, नवाज शरीफ, रशीद मंसूरी, समीउल्लाह और शमशाद रिजवी को कमेटी में सदस्य नियुक्त किया गया है इस नियुक्ति से इस्लामिया इंतेजामिया अंजुमन कमेटी जामा मस्जिद में हर्ष व्याप्त है।
