
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह में किसी बात को लेकर लक्ष्मी पति विजय
यादव के बच्चों का पड़ोसी भगत गोंड़ के बीच विवाद हो गया। जिसे लेकर दूसरे दिन भगत कि भांजी नंदनी गोड़ एवं उसकी भाभी नेहा गोंड़ ने लक्ष्मी को गाली -गलौज करते हुए हथौड़ी से सिर पर दे मारा . इस घटना में लक्ष्मी घायल हो गई .
इस घटना को लेकर लक्ष्मी सरकंडा थाना में लिखित शिकायत की है, जिसमें नेहा गोंड़ और नंदनी गोंड़ को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.