
बिलासपुर /सिविल लाइन थाना क्षेत्र के फुल चौक में गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एम. काम. अंतिम की छात्रा से मोबाइल लूट लिया। वारदात के दौरान छात्रा कॉलेज से वृद्धा आश्रम कल्याण कुंज जा रही थी। पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत दी है।
मंगला चौक निवासी मेघा तिवारी कन्या महाविद्यालय से एम काम अंतिम की पढ़ाई कर रही हैं। गुरुवार दोपहर करीब 3;30 बजे वह कॉलेज से ऑटो में आश्रम जा रही थी। इस दौरान पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। उन्होंने थाने में शिकायत दी है।जाँच अधिकारी का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।