
बिलासपुर । आज न्यायालय के केंटीन पर आए मनेन्द्रगढ़ के एक युवक की जेब से किसी अज्ञात ने पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 7200 की नकदी और जरूरी कागजात थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से शिकायत में मनेन्द्रगढ़ निवासी सिंद्धार्थ शंकर चटर्जी ने बताया कि वह आज जिला न्यायालय में गया हुआ था। तभी वहां केंटीन में नास्ता करने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया, जिसमें सात हजार दो सौ रुपये, दो एटीएम कार्ड, आई कार्ड, आधार कार्ड, फोटो सहित अन्य दस्तावेज थे। मामले की पुष्टि करते हुए जाँच अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, पुलिस जल्द ही आरोपी को काबू कर लेगी।