
बिलासपुर /जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 42 जवानों की शहादत आतंकवादी घटना में हुई जिस पर शहीद वीर जवानों को कांग्रेस श्रद्धांजलि अर्पित करती है इस आतंकवादी घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कायराना हरकत ठराहते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव मीडिया कोअडिनेटर कमेटी के सदस्य प्रवक्ता अभय नारायण राय सचिव विभोर सिंह ने कड़ी निन्दा की है
कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घटना से पूरा देश आहत एवं क्रोधित है,कांग्रेस नेताओं ने पूछा की कहाँ है ? छप्पन इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री, एक के बदले दस सर लाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री अन्य जुमलों की तरह ये बातें भी जुमला शिद्ध हुई कांग्रेस ने आतंकवादी हमलों में अपने नेताओं को खोया है स्वर्गीय इंदिरा गाँधी स्वर्गीय राजीव गाँधी सहित झीरम हमले में ३२ नेताओं को हमने खोया है कांग्रेस शहीद परिवारों के दुःख को समझती है और इस दुःख की घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ी है | इस हामले से ये सिद्ध हो गया है कि मोदी इस देश के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं |