ब्रेकिंग
बिलासपुर: एक सवाल पर बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मैं BJP से नहीं हूँ... बिलासपुर: चकरभाठा कैंप निवासी सुनील बगतानी, भूपेंद्र कोटवानी, दीपक हरियानी, जेठू खत्री, गोलू वाधवानी... बिलासपुर: स्पेशल कोचिंग के लिए बिलासपुर के इस कार्यालय को मिला 1 करोड़ 7 लाख 9 हजार 9 सौ 40 रुपए बिलासपुर: उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा को तारबाहर पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गाजिय... बिलासपुर: भारतीय किसान संघ की चेतावनी के बाद एक्शन में आया बैंक प्रबंधन बिलासपुर: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का अटेंडर ओमकुमार जाटव गिरफ्तार, 90 हजार की ड्रग्स जब्त बिलासपुर: कमिश्नर कुणाल दुदावत को हल्के में लेते हुए संपदा अधिकारी अनिल सिंह काम में कर रहे थे लापरव... बिलासपुर: जिस मैदान में हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, वहाँ उग गई बड़ी-बड़ी घास बिलासपुर: 42वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में SECR में पदस्थ जूनियर क्लर्क तीरंदाज मधु वेदवान को... बिलासपुर: ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र निवासी सुमित कश्यप, अजय कश्यप और तुलस...

मेयर इन कौंसिल में 17 प्रस्ताव पारित


बिलासपुर/अब हर एमआईसी की बैठक में अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के कार्य प्रगति स्थायी एजेंडा होगा। मेयर किशोर राय ने शहरवासियों को योजना के कार्यों से किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने की बात कही है। मेयर इन कौंसिल की बैठक में सर्वसम्मति से 17 प्रस्ताव पारित किए गए। शुक्रवार की शाम 4 बजे से मेयर इन कौंसिल की बैठक हुई। इस दौरान प्रस्ताव क्रमांक एक से लेकर 9 तक में शासन के विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियों का एजेंडा पारित किया गया। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 10 में विभिन्न विभाग में कार्यरत 352 कर्मचारियों की सेवा 59 दिवस के लिए वृद्धि की गई। प्रस्ताव क्रमांक 11 व 12 में दो वाहन चालकों की सेवा 6-6 माह की वृद्धि की गई। प्रस्ताव क्रमांक 13 में 25 नए नलकूप के लिए सबमर्सिबल मोटर पंप पेनल सहित केबल प्रदान करने नेगासिएशन की स्वीकृति दी गई। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 14 में जल टेस्टिंग के लिए प्रयोगशाला, प्रस्ताव क्रमांक 15 में पंप अटेंडर के लिए जारी संशोधित वेतनमान, प्रस्ताव क्रमांक 16 में राजकिशोर नगर स्थित काम्प्लेक्स में दुकान लेने प्राप्त आवेदनों व प्रस्ताव क्रमांक 17 में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए इंडीपेंडेंट इंजीनियर एपाइंट की दर में नेगोसिएशन की स्वीकृति दी गई। एमआईसी की बैठक के दौरान एजेंडा से संबंधित सवालों के जवाब कमिश्नर श्री पाण्डेय ने दिए। एमआईसी की बैठक के दौरान सांसद, विधायक व पार्षद निधि के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा जोन वाइज किया गया। इस दौरान अपूर्ण कार्यों का जल्द पूर्ण करने और पार्षद निधि से प्राप्त आवेदनों में आचार संहिता के पूर्व टेंडर प्रक्रिया करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नर को दिए गए। इसी तरह अमृत मिशन के उद्यान विकास के संबंध में चर्चा करते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।


अतिक्रमण पर हर रोज कार्रवाई, अवारा कुत्तों के लिए कार्ययोजना 

एमआईसी की बैठक में दिन ब दिन अवैध बेजाकब्जा बढ़ने की बात एमआईसी सदस्यों ने कही। इस पर मेयर किशोर राय व कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने हर रोज शहर के मुख्य मार्ग, चौक चौराहों और सामुदायिक स्थानों पर अवैध कब्जा पर रोटेशन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह आवारा कुत्तों का खौफ शहर वासियों पर बढ़ने और लोगों को परेशानी होने की बात कही गई।

इस पर मेयर व कमिश्नर ने अवारा कुत्तों पर काबू पाने के महानगर व अन्य प्रदेशों में चल रही योजना की तर्ज पर वृहद कार्ययोजना बनाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओंकार शर्मा को दिए।

भाजपा पार्षदों ने की सौजन्य मुलाकात

बैठक के पूर्व भाजपा नेताओं ने कमिश्नर श्री पाण्डेय से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने सभी पार्षदों से परिचय प्राप्त किया। चर्चा के दौरान नगर विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ अवैध कब्जा पर कार्रवाई की बात जनप्रतिनिधयों ने की, जिसपर कार्ययोजना के तहत कार्रवाई करने बात कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कही।

कोरबा निगम आयुक्त दुबे का किया गया सम्मान

बिलासपुर में पदस्थ उपायुक्त एसके दुबे का स्थानांतरण कोरबा नगर निगम आयुक्त के रूप में हुई है। इस पर एमआईसी बैठक के बाद मेयर किशोर राय, कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय व निगम के अधिकारियों व एमआईसी सदस्यों द्वारा विदाई देने के साथ साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मेयर किशोर राय ने दुबे के कार्यप्रणाली और अनुभव की प्रशंसा करते हुए सदैव शहर के विकास में मार्गदर्शन देने की बात कही।

एमआईसी की बैठक में एमआईसी सदस्य रमेश जायसवाल, उदय मजुमदार, उमेशचंद्र कुमार, राजकुमार पमनानी, बंशी साहू, श्याम साहू, श्रीमती ऊषा मिश्रा, श्रीमती अंजनी कश्यप, श्रीमती ममता ताम्रकर, श्रीमती मधुबाला टंडन उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772