
सूरजपुर (विष्णु कसेरा ) -जिले के संबलपुर ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव ने 13वें वित्त आयोग मद के तहत स्वीकृत पांच निर्माण कार्यों की राशि बगैर निर्माण कार्य कराए हड़प ली। राशि हड़पने के लिए सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने मिलीभगत कर पहले फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फिर कागजों में ही सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण बता दिया गया।
गौरतलब है कि सूरजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत संबलपुर में 13वें वित्त आयोग मद से वर्ष 2015, वर्ष 2016 और वर्ष 2017 में ग्राम हीरा डवरी में नाली निर्माण कार्य के लिए 49 हजार रुपए, ग्राम हीरा डबरी में नहानी घर निर्माण में मजदूरी भुगतान हेतु 10 हजार रूपए, ग्राम हीरा डबरी में चबूतरा निर्माण कार्य के लिए 49 हजार रूपए, चंदौरीडाड़ स्कूल पारा में चबूतरा निर्माण के लिए 49 हजार रूपए और चंदोरी डाड़ स्कूल पारा में नहानी घर निर्माण कार्य के लिए 35 हजार रुपए पंचायत द्वारा फर्जी तरीके से आहरण कर लिया गया है।
क्षेत्र
की जिला पंचायत सदस्य किरण केराम ने बताया कि स्थल का भौतिक मूल्यांकन
किया गया और इनमें से कोई भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं पाया गया। उन्होंने
बताया कि ग्राम पंचायत संबलपुर के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा
फर्जी तरीके से साप्ताहिक हाजिरी पत्रक तैयार किया गया और सभी निर्माण
कार्यों को पूर्ण बता कर राशि आहरित कर ली। लगभग 2 लाख रुपए से भी अधिक
राशि का फर्जी आहरण करने वाले जिम्मेदार पंचायत प्रतिनिधियों और
कर्मचारियों के विरुद्ध जांच के लिए उन्होंने आज जिला पंचायत के नए सीईओ
अश्वनी देवांगन से मुलाकात की और उन्होंने जांच और कार्रवाई का आश्वासन
दिया है।