
सूरजपुर (विष्णु कसेरा ) -जिले के पटवारियों को विगत 13 महीने से वेतन न मिलने समेत विभिन्न आठ सूत्रीय मांगों को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष मोतीलाल सिंह के नेतृत्व में जिले के नव पदस्थ कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात की। कलेक्टर दीपक सोनी ने 1 सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान करने हेतु आश्वासन दिया है।
इस संबंध में पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष मोतीलाल सिंह और ओडगी तहसील के अध्यक्ष कमलेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले के कई तहसीलों में पदस्थ पटवारियों को विगत 13 माह से वेतन नहीं मिला है, वहीं 4 से 8 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके पटवारियों को नियमितीकरण का लाभ नहीं मिल पाया है, समय मान वेतनमान भी ओडगी के पटवारियों को नहीं मिला है। ओडगी तहसील के पटवारियों की सेवा पुस्तिका और पासबुक का संधारण नियमित रूप से ना होने, डिजिटल हस्ताक्षर जारी न किए जाने, गोपनीय प्रतिवेदन ना भेजे जाने और स्थानीय एसडीएम के द्वारा मौखिक व दूरभाष के माध्यम से बार-बार स्थानांतरण की धमकी देने से परेशान पटवारियों ने जिले के कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर दीपक सोनी ने मांग पत्र के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करने के उपरांत पटवारियों को आश्वस्त किया है, कि उनकी समस्याओं का निराकरण 1 सप्ताह के अंदर हो जाएगा।