
बिलासपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने आज यहां मंथन सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें लोकसभा निर्वाचन 2019 के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों तथा राजनैतिक दलों के द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान विभिन्न प्रयोजनों के लिये प्रस्तावित दरों से अवगत कराया। उन्होंने सभी से सुझाव भी मांगे।
प्रस्तावित दरों में भोजन थाली सादा 60 रूपये सादा थाली, समोसा 5 रूपये प्रति नग, समोसा मटर सहित 15 रूपये प्रति प्लेट, कचैड़ी 5 रूपयेेे प्रति नग, कचैड़ी मटर सहित 15 रूपये प्रति प्लेट, आलूगुण्डा 5 रूपये प्रति नग, आलूगुण्डा मटर सहित 15 रूपये प्रति प्लेट, कटलेट, बड़ा, ढोकला 7 रूपये प्रति प्लेट, आलू पोहा 10 रूपये प्रति प्लेट, जलेबी 10 रूपये 50 ग्राम, मिक्चर 5 रूपये 50 ग्राम, चाय 4 रूपये प्रति कप, काॅफी 7 रूपये प्रति कप, कोल्ड डिंªक 15 रूपये 200 मिली., कोल्ड ड्रिंक 15 रूपये 180 मिली., पेपर पैक फ्रूटी 15 रूपये 200 मिली., शरबत 5 रूपये प्रति गिलास, पूड़ी-सब्जी 20 रूपये पुड़ी 5 नग और सब्जी, पानी बाॅटल 15 रूपये 1 लीटर, पानी बाॅटल आधा लीटर 10 रूपये, पानी बाॅटल 250 मिली. 6 रूपये, पानी पाउच 60 पैसे प्रति पाउच, पंडाल 10 रूपये प्रति वर्गफीट, काॅरपेट 3 रूपये प्रति वर्गफीट, दरी 3 रूपये प्रति वर्गफीट, पंखा 80 रूपये प्रति नग, कूलर स्टील/फाईबर 300 रूपये प्रति नग, प्लास्टिक चटाई 250 रूपये प्रति नग, टेबल 50 रूपये प्रति नग, परदा 150 रूपये प्रति नग, मेटिंग कारपेट 190 रूपये प्रति नग, कनात 50 रूपये प्रति नग, स्वागत द्वार 1500 रूपये प्रति नग, तखत साधारण 100 रूपये प्रति नग, प्लास्टिक कुर्सी 6 पैसे प्रति नग, व्हीआईपी कुर्सी 35 रूपये प्रति नग, कुर्सी महाराजा 325 रूपये प्रति नग, सोफा (3$1$1) 1500 रूपये प्रति नग, झण्डा कपड़ा 100 रूपये प्रति नग, छोटा झण्डा 5 रूपये प्रति नग, तोरण (कागज) 500 रूपये प्रति हजार, बिल्ला (कागज) 400 रूपये प्रति हजार, दुपट्टा 5 रूपये प्रति नग (रोटा काॅटन) 10 रूपये प्रति नग (रेशमी चमकदार), टीशर्ट 60 रूपये प्रति नग, टोपी साधारण 15 रूपये प्रति नग, गमछा 30 रूपये प्रति नग, कटआउट फाईबर 15 रूपये प्रति वर्ग फीट, कट आउट लकड़ी 20 रूपये प्रति वर्गफीट, कटआउट कपड़ा 15 रूपये प्रति वर्गफीट, माइक्रोफोन तथा एम्प्लीफायर के साथ लाउडस्पीकर का किराया 1000 रूपये प्रति दिन, माइक्रोफोन 400 रूपये प्रति नग, साधारण माईक दो, साउण्ड बाॅक्स बैटरी सहित 1500 रूपये प्रति नग, 12 बाॅक्स स्पीकर 400 रूपये प्रति नग, पोंगा 300 रूपये प्रति नग, हैलोजन लाईट 1000 वाॅट 100 रूपये प्रति नग, मर्करी लाईट 250 रूपये प्रति नग, झालर लाईट 100 रूपये प्रति लड़ी, जनरेटर 10 केवीए 2500 रूपये प्रति नग, जनरेटर 15 केवीए 3000 रूपये प्रति नग, जनरेटर 32 केवीए 6000 रूपये प्रति नग, जनरेटर 125 केवीए 25000 रूपये प्रति नग, प्रोजेक्टर 250 रूपये प्रति दिन, बेनर कपड़ा 25 रूपये प्रति वर्ग मीटर, बेनर फोम 6.50 रूपये प्रति वर्ग फीट, फ्लेक्स 10 रूपये प्रति वर्गफीट, होर्डिंग्स लाईट सहित 30 रूपये प्रति वर्गफीट, होर्डिंग्स बिना लाईट 20 रूपये प्रति वर्गफीट, दीवार लेखन 5 रूपये प्रति वर्गफीट, बड़ा माला मोटा 1000 रूपये प्रति नग, गुलदस्ता बंच छोटा 50 रूपये प्रति नग, गुलदस्ता बंच बड़ा 100 रूपये प्रति नग, मीडियम माला 30 रूपये प्रति नग, छोटा माला 20 रूपये प्रति नग, व्हीआईपी माला बड़ा 200 रूपये प्रति नग, खुला फूल 1 किलो 50 रूपये, नाचा कलाजत्था बड़ा दल 5000 रूपये प्रति दिन, नाचा कला जत्था छोटा दल 3000 रूपये प्रति दल, बैण्ड बाजा (6 व्यक्ति) 2500 रूपये प्रति दल, बैण्ड बाजा (11 व्यक्ति) 9000 रूपये प्रति दल, संगीत सभा (लगभग 2 घंटे) 15000 रूपये, होटल के कमरों/गेस्ट हाऊस के भाड़े का खर्च प्रतिदिन सिंगल एक्जीक्यूटिव रूम 1500 रूपये प्रति रूम, डबल एक्जीक्यूटिव रूम 1700 रूपये प्रति रूम, डिलक्स सिंगल रूम 2000 रूपये प्रति रूम, डिलक्स डबल रूम 3000 रूपये प्रति रूम, सूट सिंगल 2200 रूपये प्रति रूम, सूट डबल 2300 रूपये प्रति रूम, नान एसी सिंगल रूम 800 रूपये प्रति रूम, नान एसी डबल रूम 995 रूपये प्रति रूम निर्धारित किया गया है।