
बिलासपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हाइवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की गाड़ी पर आतंकी संगठन द्वारा कायराना तरीके से घात लगाकर आतंकी हमला से 42 निर्दोष जवानों की शहादत पर आज प्रात: बिलासपुर स्थित बैंकर्स क्लब के सदस्यों ने अपनी अपनी शाखा के स्टॉफ व सम्मानित ग्राहकों के साथ दो मिनिट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे शहीदों की आत्मा को शांति देते हुए उनके परिजनों को यह दुःखद आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल ने उपस्थित जनता से अपील की कि वे किसी भी आतंकी घटनाओं पुरजोर विरोध करते हुए सरकार से अनुरोध करे कि वे भारतीय फौज को फ्री हैंड प्रदान करे ताकि वे आंतकवादियो पनाह देने वालो को उचित सबक सिखा सके। संकट की इस घड़ी में सम्पूर्ण देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है। हम सभी तन मन धन से उन्हें सहयोग करने को प्रतिबद्ध हैं। अब समय आ गया है कि कूटनीति के साथ ईट का जवाब पत्थर से दिया जाए।