
बिलासपुर/ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की विशेष बैठक होटल अनन्दा में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम मंडल सचिव ललित अग्रवाल ने सदस्यों का स्वागत करते हुये उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
बैठक में रायगढ़ से रितेश पटेल, सक्ति से अखिलेश जैन, खरसिया से मंजीत यादव, जशपुर से निखिल राज, बलरामपुर से कर्मवीर, कोरबा से बलराम पैकरा, सूरजपुर से जयकांत चौरसिया, मनेन्द्रगढ़ से वी के गुप्ता, मुंगेली से विजय कुमार, गौद से लिओस मिंज, सिवनी चाम्पा से अनूप एक्का, नैला से एन डी लहरे, बतौली से अवनीश पांडेय, रवि पटनायक, लीलाधर पटेल, सुजीत मंडल, रौशनी बोदरा, श्वेता तिग्गा सहित बड़ी सँख्या में बिलासपुर मंडल की सभी शाखाओ से अधिकारियों की उपस्थिति में एआईपीएनबीपीआरए के अध्यक्ष एस एन चावड़ा एवं सचिव दीपक श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे।
सभा मे मर्जर रोकने, शीघ्र वेतन समझौता करने जैसे 23 मांगो को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। सभा मे तय किया गया कि आगामी 26 जनवरी को समस्त पीएनबी अधिकारियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच हेतु एक कैम्प का आयोजन एसकेबी हॉस्पिटल में किया जाये।
रुप रतन सिंह ने आभार व्यक्त किया। अंत मे राष्ट्रीय गान के साथ सभा समाप्त की गई।