
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश ओ.बी.सी. विभाग की बैठक राजीव भवन में संपन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति शक्ति एप की जानकारी, बूथ मैनेजमेंट के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।
इस बैठक के दौरान छ.ग. पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्णकुमार यादव ने कहा कि इस बार कर्ज माफी योजना से प्रभावित होकर पिछड़ा वर्ग के लोग कांग्रेस को फिर से 11 लोकसभा सीटों पर वोट देंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पिछड़ा वर्ग प्रदेश स्तर के सम्मेलन का आयोजन करेगी। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया ने जो निर्देश दिये हैं, उसे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति कर बैठक लेनी है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री गिरीश देवांगन ने राहुल गांधी को आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी वर्गों को लेकर चलने वाले किसान पुत्र भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया। उनके नेतृत्व में ओ.बी.सी. वर्ग के साथ ही सभी वर्गों का विकास होगा।
राष्ट्रीय समन्वय हीरालाल विश्वकर्मा ने छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को इस आयोजन के लिए पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष कृष्णकुमार यादव को बधाई देते हुए कहा कि विधानसभा की तरह ही लोकसभा में पूरे पिछड़ा वर्ग को राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट जाना चाहिये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार यादव उर्फ राजू ने सभी पदाधिकारियों से अपील की, चूंकि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के प्रमुख ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ से है इसलिए हम सब की जवाबदारी बढ़ जाती है और हमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 11 की 11 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखना होगा।
बैठक में विशेष रूप से दिल्ली से राष्ट्रीय समन्वयक हीरालाल विश्वकर्मा, प्रदेश महामंत्री गिरीश देवांगन, अरूण भद्र, प्रदेश अध्यक्ष ओ.बी.सी. विभाग कृष्ण कुमार यादव एवं प्रदेश पदाधिकारीगण जिलाध्यक्ष एवं ब्लाॅक अध्यक्ष उपस्थित रहे।