
सूरजपुर। शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा (पंपापुर) में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। शाला के सभी बच्चों ने अपने – अपने माता – पिता को तिलक लगाकर ,उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर , उनके पैर छुकर आशीर्वाद प्राप्त किया I
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शाला के शिक्षक गौतम शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में माता-पिता की पूजा रिवाजों का ही एक हिस्सा है , मां को बच्चों का पहला गुरू और पिता को दूसरा माना जाता है , इसलिए तो कहा गया है कि – “माता – पिता गुरु दैवं “ यह संस्कृत भाषा का एक प्रसिद्ध हिंदू बोल हैं , जिसमे माता – पिता को शिक्षक के समान दर्जा दिया गया है । माता-पिता भगवान तुल्य होते हैं ,एक बच्चा जो कुछ भी सीखता हैं, सबसे पहले अपने माता – पिता से ही सीखता है। माता – पिता बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों की हर छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करते हैं । गौतम शर्मा ने आगे कहा कि माता – पिता का आशीर्वाद सारी सफलताओं की कुंजी है, अनंत उपकार है माता – पिता के हम पर उन्हें चुकाना तो नामुमकिन है, लेकिन साल में एक दिन मातृ -पितृ दिवस के रूप में मनाकर उनको सम्मान देकर उनका आभार व्यक्त हम जरूर कर सकते हैं ।
इस अवसर पर नंदलाल साहू, भंवरलाल, रामकृपाल साहू, भगवतीया, बंठू राम, कौशिल्या साहू ,कुसुम साहू, विनोद साहू, कमलेश साहू, आशीष साहू, ललिता साहू, रामनिवास, जैकी साहू, आरती साहू, रमेश कुमार यादव, संत कुमार साहू, विमला साहू, सत्यनारायण, गोरेलाल साहू, सुनीता साहू ,राजकुमारी साहू, संतोष साहू,उदय कुमार आदि पालकगण एवं शिक्षक राजेंद्र जायसवाल उपस्थित रहे ।