
बिलासपुर /भारतीय बैंक संघ (आईबीए) व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के मध्य 11 वे वेतन समझौते में परिवर्तनशील वेतन के साथ पांच साल में मात्र10% वृद्धि का प्रस्ताव से नाराज यूएफबीयू के घटक द्वारा 13 फरवरी को सारे देश मे केंद्र सरकार व आईबीए के विरोध में प्रदर्शन की कड़ी में बिलासपुर में मुख्य विरोध प्रदर्शन केनरा बैंक, 36 मॉल के सामने शाम 6 बजे से बैंकिग कार्यावधि के बाद में किया गया।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन छतीसगढ़ के सहायक महासचिव ललित अग्रवाल ने बताया कि 11वे वेतन समझौते में शामिल 20 बैंको में से 5 बैंको द्वारा स्केल-1 से स्केल- 7 तक मेंडेड नहीं देने तथा पिल्लई कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप शासकीय अधिकारियों के समकक्ष न्यूनतम वेतन हेतु 5 जून 2017 को पेश चार्टड ऑफ डिमांड की मांग के अनुरुप वार्ता तथा शीघ्र निर्णय नही होने के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया ।
यूएफबीयू के स्थानीय नेता शरद बघेल,ऋतुराज सोनी, नीरज तिर्की, नारायण सोरेन ने बताया कि 4 फरवरी को आइबोक द्वारा दिल्ली में महामोर्चा निकाल कर अपनी जायज मांगो को पूर्ण करवाने के प्रयास के क्रम में विविध राजनैतिक पार्टी प्रमुख से मिलकर बैंकर्स को सपोर्ट करने की बात भी की गई हैं।
प्रदर्शन के दौरान एन. वी. राव, प्रल्हाद अग्रवाल, जितेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र कुमार जग्गी, दीपक साहू,जी सी पॉल, विजय सहित बड़ी संख्या में बैंकर्स उपस्थित हुए।
यूएफबीयू द्वारा फरवरी माह के प्रत्येक बुधवार को देश के सभी राज्यों की राजधानी व चुनिंदा शहरों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में 13 फरवरी को यह दूसरा प्रदर्शन किया गया।