
बिलासपुर के जूनी लाइन के निवासी सोनू मेमन के ट्रैक्टर के दो बैट्री चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक इस घटना को रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया है। सोनू पेशे से एक ठेकेदार हैं।
सोनू ने बताया कि चांटापारा स्थित पंचा सवारी के पास काम चल रहा था जिसके लिए दो ट्रैक्टर वहीं मौजूद थी। लेकिन अगली सुबह ट्रैक्टर के दोनों बैट्री गायब थे।