न्यायधानी से हवाई सेवा शुरू न होना केन्द्र सरकार की बिलासपुर के प्रति उदासीनता और भाजपा सांसद की निष्क्रियता का प्रतीक

बिलासपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने जिले में हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाने को लेकर कहा कि बिलासपुर भाजपा सांसद की निष्क्रियता के कारण चकरभाठा से हवाई सेवा आज तक शुरू नहीं हो पाया। उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद भी हवाई सेवा शुरू न होना यह बताता है कि केन्द्र सरकार बिलासपुर को लेकर कितने उदासीन है।उन्होंने कहा कि जिले में हवाई सेवा का शुरु होना बेहद जरूरी है। इसके ना होने से औद्योगिक, व्यापारिक और शैक्षणिक क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। वहीं सैकड़ों की संख्या में रोज हवाई यात्रा करने वाली यात्री दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए रायपुर से रवाना होते हैं। यहाँ से हवाई सेवा प्रारंभ होगी तो सभी को सुविधा मिलेगी।