
बिलासपुर/ ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल पेण्ड्रा रोड सारबहरा खोडरी रेल लाईन खंड पर नाॅन इंटर लाॅकिंग और मुम्बई-हावड़ा मार्ग पर विभिन्न जगहों में आधुनिकीकरण और सुरक्षा संबंधी कार्यों के लिए फरवरी और मार्च महीने में बड़ी संख्या में ब्लाॅक लेने के कारण कई गाड़ियों को रद्द किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्थिति लगातार 50 से 60 दिन तक रहने वाली है।
अटल ने किया हमला
इस स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें होने वाली है जो पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक करा चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने रेल अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 4 सालों से केन्द्र के मोदी सरकार आने के बाद रेल बजट ही समाप्त कर दिया। 4 साल में जोन को कोई नई सुविधा यात्रियों को नहीं मिली। एक भी नई गाड़ियाँ प्रारंभ नहीं हुई और पिछले 2 सालों से पूरे रेलवे को निजीकरण की ओर ले जाया जा रहा है। सुरक्षा-संरक्षा एवं मेंटनेस रिपेयरिंग का काम विभागीय अधिकारियों से हटाकर ठेकेदारी प्रथा में करवाया जा रहा है। जिसका परिणाम है ठेकेदारों को फायदा पहुँचाने हेतु संरक्षा और सुरक्षा के नाम पर ब्लाॅक लेकर यात्री गाड़ियाँ बिना किसी कारण रद्द की जा रही है। अटल श्रीवास्तव ने राज्य के शासन को पत्र लिखकर संज्ञान लेने का निवेदन किया है और मांग की है कि तत्काल रद्द की गई गाड़ियां वापस चलाई जाएं।